गुजरात लायंस की नजरें आरसीबी के खिलाफ वापसी पर

[email protected] । Apr 17 2017 3:19PM

चार मैचों में तीन हारने के बाद लय हासिल करने के लिये जूझ रही गुजरात लायंस आईपीएल के अगले मैच में जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी तो उसका इरादा घरेलू मैदान पर अपने अभियान को पटरी पर लाने का होगा।

राजकोट। चार मैचों में तीन हारने के बाद लय हासिल करने के लिये जूझ रही गुजरात लायंस आईपीएल के अगले मैच में जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेगी तो उसका इरादा घरेलू मैदान पर अपने अभियान को पटरी पर लाने का होगा। लायंस पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करके तीसरे स्थान पर रहे थे लेकिन इस बार खराब फार्म से जूझ रहे हैं । कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद उसने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के दसवें सत्र की पहली जीत दर्ज की। सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम को कल रात मुंबई इंडियंस ने छह विकेट से हराया। अब वह सातवें स्थान पर है जबकि आरसीबी सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। लायंस के शीषर्क्रम के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम, आरोन फिंच, रैना और दिनेश कार्तिक अच्छे फार्म में है लेकिन एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन स्मिथ मुंबई के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं कर सके लेकिन मैकुलम के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में विध्वंसक हो सकते हैं। फिंच अपनी क्रिकेट किट खोने के कारण मुंबई के खिलाफ नहीं खेल सके। लायंस के लिये गेंदबाजी पहले दो मैचों में चिंता का सबब रही लेकिन एंड्रयू टाये के आने से उनका आक्रमण मजबूत हुआ है। टाये ने पुणे के खिलाफ पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया जिसमें एक हैट्रिक शामिल थे। उसने मुंबई के खिलाफ भी दो विकेट लिये।

प्रवीण कुमार पहले दो ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और पुणे तथा मुंबई के खिलाफ लायंस को शुरूआती सफलतायें भी दिलाई लेकिन डैथ ओवरों में महंगे साबित हुए। मुनाफ पटेल ने अपना पहला मैच खेलकर एक विकेट लिया जबकि केरल के बासिल थम्पी भी मुंबई के खिलाफ प्रभावी रहे। रविंद्र जडेजा की वापसी के बावजूद स्पिन आक्रमण कमजोर रहा है। शादाब जकाती और शिविल कौशिक महंगे साबित हुए। इस बीच पिछले साल की उपविजेता आरसीबी का प्रदर्शन भी खराब रहा है जिसने चार मैच गंवाये और सिर्फ एक जीता है। अब वे आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे है। कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट के कारण पहले दो मैच नहीं खेल सके थे। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 62 रन बनाये लेकिन वेस्टइंडीज के बाकी स्टार बल्लेबाज नहीं चल पा रहे। स्टार कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल तीन मैचों में 60 रन ही बना सके हैं। आरसीबी के पास कोहली, शेन वाटसन और एबी डिविलियर्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं जो एक ईकाई के रूप में नहीं चल पा रहे। गेंदबाजी में आरसीबी का आक्रमण लायंस से बेहतर है। उसके पास टाइमल मिल्स, बिली स्टानलेक, युजवेंद्र चहल, श्रीनाथ अराविंद और सैमुअल बद्री जैसे गेंदबाज हैं। बद्री ने मुंबई के खिलाफ एक हैट्रिक भी लगाई थी।

टीमें:

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थम्पी, ड्वेन ब्रावो, चिराग सूरी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैकुलम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, जासन राय, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शौर्या, नत्थुसिंह, ड्वेन स्मिथ, तेजस बारोका, एंड्रयू टाये।

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली (कप्तान), टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, प्रवीण दुबे, बिली स्टानलेक, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मनदीप सिंह, एडम मिल्ने, सरफराज खान, श्रीनाथ अराविंद, केदार जाधव, शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, अवेश खान और तबरेज शम्सी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़