शीर्ष वरीय गायत्री और सतीश जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट से हुए बाहर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 26 2019 2:44PM
तमिलनाडु को भी करारा झटका लगा, जब चौथे वरीय सतीश कुमार मणिपुर के दूसरे वरीय मैसनाम मेराबा से पराजित हो गये। मेराबा ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में सतीश को 21-13 21-11 से मात दी।
चेन्नई। शीर्ष वरीय पी गायत्री गोपीचंद शनिवार को यहां सेमीफाइनल में दिल्ली की आशी रावत से हारकर योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। तमिलनाडु को भी करारा झटका लगा, जब चौथे वरीय सतीश कुमार मणिपुर के दूसरे वरीय मैसनाम मेराबा से पराजित हो गये। मेराबा ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में सतीश को 21-13 21-11 से मात दी।
इसे भी पढ़ें: जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में सबकी निगाहें गायत्री गोपीचंद पर रहेंगी टिकी
भारतीय कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री को आशी ने 21-15, 21-7 से हराया। अब आशी का सामना तमिलनाडु की अक्षय अरूमुघम और समिया इमाद फारूखी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़