करियर के आखिरी मैच में गंभीर का शानदार प्रदर्शन, खेली 112 रन की पारी

gautam-gambhir-walks-into-sunset-with-a-farewell-hundred-in-ranji-trophy
[email protected] । Dec 10 2018 10:00AM

पदार्पण कर रहे आफ स्पिनर शिवांक वशिष्ठ ने पांच विकेट चटकाए जिससे दिल्ली ने आंध्र के खिलाफ रविवार को ड्रा समाप्त हुए रणजी ट्राफी ग्रुप मैच में तीन अंक हासिल किए।

नयी दिल्ली। पदार्पण कर रहे आफ स्पिनर शिवांक वशिष्ठ ने पांच विकेट चटकाए जिससे दिल्ली ने आंध्र के खिलाफ रविवार को ड्रा समाप्त हुए रणजी ट्राफी ग्रुप मैच में तीन अंक हासिल किए। यह गौतम गंभीर के करियर का अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच भी था। दिल्ली ने दिन की शुरूआत सात विकेट पर 409 रन से की और आंध्र के पहली पारी के 390 रन के जवाब में 433 रन बनाए और पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। गंभीर ने अपने विदाई मैच में 112 रन की शानदार पारी खेली। दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को दूसरी पारी में 59 ओवर में 130 रन पर समेटा जिसके बाद गंभीर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

इसे भी पढ़ें: गंभीर को जिंदगी में नहीं है कोई मलाल, बोले- मैंने दुश्मन बनाए मगर शांति से सोया

दिल्ली की ओर से वशिष्ठ ने 20 ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट चटकाए। बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा ने तीन विकेट हासिल किए। दिल्ली को 88 रन का लक्ष्य मिला और उसने पांच ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाए। अनुज रावत दिन की अंतिम गेंद पर आउट हुए। दिल्ली का चार मैचों में यह तीसरा ड्रा है और उसे मौजूदा सत्र में पहली जीत का इंतजार है। टीम के सात अंक हैं। दिल्ली की नाकआउट में जगह बनाने की राह आसान नहीं होगी। टीम ग्रुप बी में नौ टीमों में आठवें स्थान पर चल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़