हर तीन साल में विश्व कप कराने के विचार पर गांगुली बोले, कई बार जिंदगी में कम ही ज्यादा होता है

ganguly-said-on-the-idea-of-holding-the-world-cup-every-three-years-many-times-in-life-there-is-less
[email protected] । Oct 16 2019 11:16AM

विश्व कप का पहला आयोजन 1975 में हुआ था जिसके बाद आमतौर पर हर चार साल में इसका आयोजन होता है। हालांकि 1992 में यह पांच साल और 1999 में तीन साल के अंतराल पर हुआ था।

कोलकाता। बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट विश्व कप को हर तीन साल में करवाने के आईसीसी के विचार पर मंगलवार को कुछ प्रतिक्रिया देने से बचते हुए कहा कि कई बार जिंदगी में कम ही अधिक होता है। विश्व कप का पहला आयोजन 1975 में हुआ था जिसके बाद आमतौर पर हर चार साल में इसका आयोजन होता है। हालांकि 1992 में यह पांच साल और 1999 में तीन साल के अंतराल पर हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: गांगुली ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज, कहा- राजनीति में जाने का इरादा नहीं

गांगुली ने यहां बंगाल क्रिकेट संघ के कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘ कई बार जिंदगी में कम ही अधिक होता है। ऐसे में हमें कुछ भी फैसले करने से पहले सचेत रहना होगा। फुटबाल विश्व कप का आयोजन हर चार साल में होता है जहां उसकी दीवानगी देखते ही बनती है।’’ बीसीसीआई में अध्यक्ष पद का नामांकन दखिल करने के बाद यहां पहुंचे गांगुली का शानदार स्वागत हुआ। उनका 23 अक्टूबर को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है।

इसे भी पढ़ें: करियर में मिलने वाली चुनौतियों में से एक है टीम में जगह बनाना: कुलदीप

आईसीसी के नये प्रस्ताव में टी20 विश्व कप हर साल और 50 ओवरों का विश्व कप तीन साल में एक बार कराने की पेशकश है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इस बारे में फैसला आईसीसी को करना है। मैं अभी इस पर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हूं। जब मैं इस चर्चा का हिस्सा बनूंगा तब इस बारे में बात करूंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़