गांगुली ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज, कहा- राजनीति में जाने का इरादा नहीं
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष गांगुली ने सोमवार को एक और पूर्व भारतीय बल्लेबाज ब्रजेश पटेल को पीछे छोड़ दिया और बीसीसीआई के शीर्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले वह इकलौते उम्मीदवार हैं।
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह भगवा पार्टी में शामिल होंगे और कहा कि ‘‘अभी’’ ऐसा नहीं होगा क्योंकि न तो उन्होंने और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में हुई अपनी बैठक में इस बारे में कोई चर्चा की। गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये गांगुली इकलौते उम्मीदवार हैं, इसलिये उनका निर्वाचन तय है। शाह ने शनिवार को गांगुली से मुलाकात की थी जिससे ये अटकलें लगने लगी कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को बीसीसीआई अध्यक्ष पद की पेशकश इस बदले में की गई कि वह 2021 में महत्वपूर्ण पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
Sourav Ganguly in Kolkata: I met Amit Shah for the first time ever, neither did I ask a question on BCCI, whether I was going to get a post or not, nor any discussion of "you will only get this, if you agree to that" happened, there is no political development. pic.twitter.com/yKcEO2OqVl
— ANI (@ANI) October 15, 2019
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष गांगुली ने सोमवार को एक और पूर्व भारतीय बल्लेबाज ब्रजेश पटेल को पीछे छोड़ दिया और बीसीसीआई के शीर्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले वह इकलौते उम्मीदवार हैं। गांगुली ने कैब में पत्रकारों से कहा, ‘‘जब मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी से मिला था तब भी मैंने ऐसे ही राजनीतिक सवाल सुने थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार अमित शाह से मिला था। न तो मैंने इसके बारे में कोई सवाल पूछा कि बीसीसीआई में क्या होने जा रहा है और मुझे पद मिल रहा है या नहीं और न ही वहां ऐसी कोई चर्चा हुई कि ‘आपको यह (बीसीसीआई अध्यक्ष पद) तभी मिलेगा अगर आप वह करने पर राजी होंगे’। इसलिए इस वक्त कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं है।’’
इसे भी पढ़ें: गांगुली के मार्गदर्शन में तरक्की करेगा भारतीय क्रिकेट: लक्ष्मण
शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नये सचिव होंगे और अरुण धूमल नये कोषाध्यक्ष होंगे। धूमल वित्त राज्यमंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को कहा था कि अगर गांगुली राजनीति में आ जाते हैं तो इससे ‘‘राजनीति समृद्ध होगी।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘गौतम गंभीर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं।’’
अन्य न्यूज़