एशेज टेस्ट में 8 विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का निधन
[email protected] । Dec 5 2019 12:23PM
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का 70 बरस की उम्र में निधन हो गया। विलिस परिवार ने एक बयान में कहा कि हमारे प्रिय बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह एक आदर्श पति, पिता, भाई और दादा थे। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को प्रभावित किया। हमें उनकी कमी बहुत खलेगी।
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और आक्रामक तेज गेंदबाज बॉब विलिस का 70 बरस की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। विलिस 1982 से 1984 के बीच इंग्लैंड के कप्तान रहे जिन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 1981 में एशेज में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रन देकर आठ विकेट लिये थे।
Gutted to hear the news of Bob Willis passing. A lovely person with a great humour who was so proud of England cricket. Legend. 🏴🏏 pic.twitter.com/g4AQcnRK4n
— Stuart Broad (@StuartBroad8) December 4, 2019
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट योहान ब्लैक ने की सचिन तेंदुलकर से मुलाकात
विलिस परिवार ने एक बयान में कहा कि हमारे प्रिय बॉब अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह एक आदर्श पति, पिता, भाई और दादा थे। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को प्रभावित किया। हमें उनकी कमी बहुत खलेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़