अंपायरिंग पर सवाल उठाने वाले भारतीय कोच के खिलाफ कार्रवाई करेगा FIH !
भारतीय कोच ने अंपायर के फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि एशियाई खेलों के बाद विश्व कप में भी हमसे मौका छीन लिया गया। एफआईएच को अंपायरिंग का स्तर बेहतर करना चाहिये।
भुवनेश्वर। नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद अंपायरिंग पर असंतोष जताने वाले भारतीय कोच हरेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत देते हुए अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने शनिवार को कहा कि वह उनके बयान की समीक्षा करेगा। नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में भारत को 2-1 से हराया था। भारतीय कोच ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अंपायर के कुछ फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि एशियाई खेलों के बाद विश्व कप में भी हमसे मौका छीन लिया गया। एफआईएच को अंपायरिंग का स्तर बेहतर करना चाहिये।
इसे भी पढ़ें: एक बार फिर टूटा विश्व कप जीतने का सपना, भारत को मिली 1-2 से शिकस्त
एफआईएच सीइओ थियरे वेल और अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि हार को गरिमा के साथ स्वीकार करना चाहिये और इस तरह की प्रतिक्रिया एफआईएच बर्दाश्त नहीं करेगा। वेल ने कहा कि हम अंपायरिंग को लेकर भारतीय कोच के बयान की समीक्षा करेंगे। इस तरह की चीजें एफआईएच में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हारने पर अंपायरों पर ऊंगली उठाना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अंपायरों का काम आसान नहीं है और वे भी इंसान है। खेल में हार और जीत चलती है लेकिन हार को गरिमा के साथ स्वीकार करना आना चाहिये। हमने प्रेस कांफ्रेंस के फुटेज मंगवाये हैं और हम देखेंगे कि आगे क्या करना है।
We can't thank the support we received at the Kalinga Stadium enough.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 13, 2018
Thanks for the backing that made us believe in a dream.#IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/wXU5b4rYM0
इसे भी पढ़ें: क्या हॉकी में ड्रैग फ्लिक के दिन लद चुके हैं?
वहीं हाकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बत्रा ने जूनियर विश्व कप 2016 विजेता कोच हरेंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि वह विश्व कप के बाद आईओए अध्यक्ष के रूप में इसकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के मसलों पर मेरी सख्त प्रतिक्रिया है। एक बार टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मैं आईओए अध्यक्ष के रूप में इस पर बात करूंगा। मई 2018 में भारतीय महिला हाकी टीम को छोड़कर पुरूष टीम की कमान संभालने वाले हरेंद्र के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्राफी में रजत पदक जीता था। वह 2014 में जूनियर टीम के कोच बने थे जिसने दो साल बाद लखनऊ में विश्व कप जीता। वह सितंबर 2017 में महिला टीम के मुख्य कोच बने थे।
अन्य न्यूज़