FIFA ने पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया

FIFA Files Criminal Complaint

फीफा ने पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है।1970 में बनी इस इमरात में कई किराये के अपार्टमेंट भी हैं। फीफा का आरोप है कि ब्लैटर की समिति ने साल 2045 तक के लिए इस इमारत का किराया काफी बढ़ा कर दिया था।

जेनेवा। वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा ने अपने पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर के खिलाफ ज्यूरिख में घाटे में चल रहे फुटबॉल संग्रहालय के वित्त पोषण मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज की है। फीफा ने मंगलवार को कहा कि संग्रहालय को लेकर काम करने के लिए ‘फीफा के पूर्व प्रबंधन और उनके द्वारा नियुक्त कंपनियों से आपराधिक कुप्रबंधन’ का संदेह है।

इसे भी पढ़ें: विश्व चैंपियन पीवी सिंधू को ब्रिटेन से थाईलैंड की यात्रा करने की उम्मीद

इस परियोजना में ब्लैटर की काफी दिलचस्पी थी जिसे शहर की एक पुनर्निर्मित और किराये की इमारत में स्थापित किया गया है। फीफा विश्व फुटबॉल संग्रहालय 2016 में खोला गया थाजिसमें 140 मिलियन डॉलर (लगभग 10 अरब रूपये) का खर्च इमारत को तैयार करने में किया गया था। 1970 में बनी इस इमरात में कई किराये के अपार्टमेंट भी हैं। फीफा का आरोप है कि ब्लैटर की समिति ने साल 2045 तक के लिए इस इमारत का किराया काफी बढ़ा कर दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़