European Open: अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लाज्लो जेरे को हराकर हैम्बर्ग खिताब जीता

Alexander Zverev
प्रतिरूप फोटो
AIR News

इटली के जूरिन में नवंबर 2021 में जीतने के बाद यह ज्वेरेव का पहला खिताब है। उसने एक भी सेट गंवाये बिना हैम्बर्ग ओपन में खिताबी जीत दर्ज की। उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘मैं यहां पैदा हुआ हूं और इन्ही कोर्ट पर टेनिस सीखा है।

हैम्बर्ग। अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लाज्लो जेरे को 7 . 5, 6 . 3 से हराकर पहली बार हैम्बर्ग यूरोपियन ओपन टेनिस खिताब जीत लिया। इटली के जूरिन में नवंबर 2021 में जीतने के बाद यह ज्वेरेव का पहला खिताब है। उसने एक भी सेट गंवाये बिना हैम्बर्ग ओपन में खिताबी जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़ें: सीमित संसाधनों के बीच कड़ी मेहनत के जरिये भारोत्तोलन में उम्मीद बन गईं शाहजहांपुर की दो बहनें

उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘मैं यहां पैदा हुआ हूं और इन्ही कोर्ट पर टेनिस सीखा है। यहां जीतना दूसरे टूर्नामेंटों की तुलना में अलग है।’’ महिला वर्ग में नीदरलैंड की अरांतजा रूस ने खिताब जीता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़