English Premier League: मैनचेस्टर युनाइटेड ने फोरेस्ट को 3-0 से हराया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2022 11:38AM
युनाइटेड के लिये मार्कस रशफोर्ड और एंथोनी मार्शल ने पहले हाफ में गोल दागे। तीसरा गोल 87वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी फ्रेड ने किया। इस जीत के बाद अब युनाइटेड चौथे स्थान पर काबिज टोटेनहम से एक ही अंक पीछे है
मैनचेस्टर। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की रवानगी के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल के पहले मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड ने नॉटिंघम फोरेस्ट को 3 . 0 से हरा दिया। युनाइटेड के लिये मार्कस रशफोर्ड और एंथोनी मार्शल ने पहले हाफ में गोल दागे। तीसरा गोल 87वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी फ्रेड ने किया। इस जीत के बाद अब युनाइटेड चौथे स्थान पर काबिज टोटेनहम से एक ही अंक पीछे है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल का रणनीतिक खाका सात जनवरी को पेश किया जाएगा
दूसरे मैच में चेलसी ने तीन मैचों में हार का सिलिसला तोड़ते हुए बोर्नमाउथ को 2 . 0 से हराया। चेलसी पिछले पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। उसके लिये केइ हेवर्ट्स और मासन माउंट ने पहले हाफ मं गोल किये।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़