पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे एल्गर
नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस को न्यूलैंड्स में दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम की नौ विकेट से जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिये एक मैच के लिये निलंबित किया गया है और 31 वर्षीय एल्गर उनकी जगह कमान संभालेंगे
जोहानिसबर्ग। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से वांडरर्स में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यह घोषणा की। नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस को न्यूलैंड्स में दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम की नौ विकेट से जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिये एक मैच के लिये निलंबित किया गया है और 31 वर्षीय एल्गर उनकी जगह कमान संभालेंगे। डु प्लेसिस की अगुवाई में पिछले 12 महीनों में दूसरी बार टीम की ओवर गति कम पायी गयी।
इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम के पास ODI रैंकिंग में इंग्लैंड के करीब पहुंचने का मौका
एल्गर दूसरी बार टीम की अगुवाई करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में कमान संभाली थी जब डुप्लेसिस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गये थे। दक्षिण अफ्रीका ने एल्गर के सलामी जोड़ीदार एडेन मार्कराम के चोटिल होने के कारण उनकी जगह पीटर मलान को स्टैंडबाई के रूप में टीम में शामिल किया है। मार्कराम को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।
Dean Elgar will stand in as captain in the 3rd #SAvPAK Test in Johannesburg due to the suspension of Faf du Plessis.
— ICC (@ICC) January 9, 2019
➡️ https://t.co/3XzofLEYmA pic.twitter.com/yTyUZbmQcc
अन्य न्यूज़