कोलकाता में भारत खेलेगी पहला दिन-रात्रि टेस्ट, जानिए कब शुरू होगा मैच और टिकट के रेट
डालमिया ने कहा कि हम ढाई बजे नहीं बल्कि डेढ बजे खेल शुरू कर सकते हैं ताकि 8.30 तक मैच खत्म हो जाये और दर्शक जल्दी घर लौट जाये। उन्होंने कहा कि टिकट 50, 100, 150 रूपये दर के होंगे। हम अधिक से अधिक दर्शकों को मैदान पर लाने की कोशिश करेंगे।
कोलकाता। बांग्लादेश के खिलाफ यहां होने वाले भारत के पहले दिन रात्रि के टेस्ट की शुरूआत आम समय दोपहर ढाई बजे से एक घंटा पहले होगी। बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अभिषेक डालमिया ने यह जानकारी दी। कैब ने टिकटों की दर प्रतिदिन 50 रूपये से रखी है ताकि 68000 की क्षमता वाले ईडन गार्डन में बड़ी तादाद में दर्शक आयें।
🚨Eden Gardens to host India’s first ever Day-Night Test match🚨 #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) October 29, 2019
📰📰Full Details here 👉👉 https://t.co/P9kPjWyTXF pic.twitter.com/AzD5BSrz1K
कैब ने हालांकि कहा कि ओस और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैच एक या डेढ बजे शुरू करने के लिये वह बीसीसीआई से अनुमति लेंगे। डालमिया ने कहा कि हम ढाई बजे नहीं बल्कि डेढ बजे खेल शुरू कर सकते हैं ताकि 8 . 30 तक मैच खत्म हो जाये और दर्शक जल्दी घर लौट जाये। उन्होंने कहा कि टिकट 50, 100, 150 रूपये दर के होंगे। हम अधिक से अधिक दर्शकों को मैदान पर लाने की कोशिश करेंगे।
अन्य न्यूज़