बेंजामिन को हराकर जेम्स डकवर्थ ने जीता बेंगलुरू टेनिस ओपन का खिताब
ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ ने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी को रविवार को यहां सीधे सेटों में हराकर बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।डकवर्थ पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फार्म में चल रहे हैं।इस टूर्नामेंट से पहले डकवर्थ ने जिन छह एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी उनमें से चार में जीत दर्ज की थी।
बेंगलुरू। ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ ने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी को रविवार को यहां सीधे सेटों में हराकर बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। डकवर्थ ने यहां केएसएलटीए कोर्ट पर 162000 डालर इनामी टूर्नामेंट के फाइनल में बोंजी को सिर्फ 68 मिनट में 6-4 6-4 से हराया।
Some smiles have a story to tell, the story of hard work, of passion and of the courage to chase our dreams. We’re happy to see that smile J. Duckworth. May there be many more smiles in your life, on and off the court. #BlrTennisOpen #ATP #Day7 #GameOn #TennisComesHome pic.twitter.com/ta2nt7PQFC
— Bengaluru Tennis Open (@BlrTennisOpen) February 16, 2020
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला U-17 टीम ने रोमानिया को 3-3 से बराबरी पर रोका
डकवर्थ पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फार्म में चल रहे हैं। वह पिछले हफ्ते पुणे में एटीपी 250 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे। इस टूर्नामेंट से पहले डकवर्थ ने जिन छह एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी उनमें से चार में जीत दर्ज की थी। बोंजी ने हालांकि फाइनल तक के सफर के दौरान चार वरीय खिलाड़ियों को हराया जिसमें भारत के नंबर एक और गत चैंपियन प्रजनेश गुणेश्वरन भी शामिल हैं।
अन्य न्यूज़