राहुल द्रविड़ के बेटे ने मैदान में लगाए चौके-छक्के, बनाया दोहरा शतक
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने कर्नाटक राज्य अंडर 14 अंतर क्षेत्र क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाया। समित ने दूसरी पारी में नाबाद 94 रन बनाये और 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये। मैच हालांकि ड्रा रहा। समित ने 2015 में अंडर 12 टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाये थे।
बेंगलुरू। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने कर्नाटक राज्य अंडर 14 अंतर क्षेत्र क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाया। उपाध्यक्ष एकादश के कप्तान ने धारवाड़ जोन के खिलाफ 250 गेंद में 22 चौकों की मदद से 201 रन बनाये।
#RahulDravid #TeamIndia #INDvWI Like father, like son: #Dravid's son #SamitDravid smashes double century#INDvsWI #RahulDravid #NCA #IPLAuction https://t.co/tmAQItQ8gJ
— CricketCountry (@cricket_country) December 20, 2019
इसे भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने कतर इंटरनेशनल कप में जीता गोल्ड मेडल, जेरेमी को रजत
महान बल्लेबाज द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने दूसरी पारी में नाबाद 94 रन बनाये और 26 रन देकर तीन विकेट भी लिये। मैच हालांकि ड्रा रहा। समित ने 2015 में अंडर 12 टूर्नामेंट में अपने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिये तीन अर्धशतक लगाये थे और तीनों में उनकी टीम विजयी रही। भारत के लिये 164 टेस्ट खेल चुके द्रविड़ ने 286 पारियों में 13288 रन बनाये हैं। वह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं।
अन्य न्यूज़