दिव्यांग क्रिकेट संघ ने लगाई BCCI से मदद की गुहार, जानें क्या है मामला

divyang-cricket-association-appeals-to-bcci-for-help-know-what-is-the-matter
[email protected] । Sep 1 2019 5:34PM

इंग्लैंड में हुई दिव्यांग टी20 विश्व क्रिकेट श्रृंखला के पहले आयोजन की विजेता बनी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को कोई वित्तीय मदद नहीं मिली जिसके बाद भारतीय दिव्यांग क्रिकेटर संघ (पीसीसीएआई) के महासचिव रवि चौहान ने बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) से मदद की गुहार लगायी है। बीसीसीआई के चुनाव के बाद लोढ़ा समिति के मुताबिक, दिव्यांग क्रिकेटर संघ का बीसीसीआई में विलय हो जाएगा।

नयी दिल्ली। इंग्लैंड में हुई दिव्यांग टी20 विश्व क्रिकेट श्रृंखला के पहले आयोजन की विजेता बनी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को कोई वित्तीय मदद नहीं मिली जिसके बाद भारतीय दिव्यांग क्रिकेटर संघ (पीसीसीएआई) के महासचिव रवि चौहान ने बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) से मदद की गुहार लगायी है। बीसीसीआई के चुनाव के बाद लोढ़ा समिति के मुताबिक, दिव्यांग क्रिकेटर संघ का बीसीसीआई में विलय हो जाएगा। चौहान ने कहा कि फिलहाल दिव्यांग क्रिकेटरों को कोई मदद नहीं मिल रही जिससे उनके लिए खेल को जारी रखना काफी मुश्किल है। 

इसे भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ चुनौतीपूर्ण थी परिस्थितियां, मयंक बोले- हम अच्छी स्थिति में हैं

चौहान ने शनिवार को कहा कि मैंने सीओए सदस्यों डायना मैडम (इडुल्जी) और विनोद राय से अपने खिलाड़ियों के लिए कुछ वित्तीय मदद देने की मांग की हैं। बीसीसीआई अगर खिलाड़ियों को कुछ नकद राशि देती है तो इससे खेल को जारी रखने मदद के साथ उनका मनोबल भी बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: आगामी सत्र के लिए BCCI ने 17 नए अंपायरों को किया शामिल

चौहान ने कहा कि जिस तरह विदर्भ क्रिकेट संघ ने स्थानीय खिलाड़ी और विश्व विजेता टीम के सदस्य गुरुदास राउत का सम्मान किया उससे दूसरे राज्य इकाइयों को भी सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा,  कि विदर्भ क्रिकेट संघ ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को अपना लिया है और उन्होंने गुरूदास को दो लाख रूपये से सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को उन्ही राज्य संघों से ऐसी मदद की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़