2021 में होने वाला वनडे महिला विश्व कप स्थगित, न्यूजीलैंड के खेल मंत्री रॉबर्टसन ने दिया ये रिएक्शन

महिला विश्व कप 2021

आईसीसी ने वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के क्रिकेट पर पड़े प्रभाव के कारण न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप को शुक्रवार को फरवरी-मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया था। रॉबर्टसन ने स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड से कहा, ‘‘ यह स्पष्ट रूप से दुनिया भर में क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए एक निराशाजनक फैसला है।’’

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के खेल मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने शनिवार को कहा कि उनका देश अगले साल प्रस्तावित महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी कर सकता था लेकिन वह आईसीसी के इस प्रतियोगिता को 2022 तक स्थगित करने के फैसले का समर्थन करते है। आईसीसी ने वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के क्रिकेट पर पड़े प्रभाव के कारण न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप को शुक्रवार को फरवरी-मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया था। रॉबर्टसन ने स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड से कहा, ‘‘ यह स्पष्ट रूप से दुनिया भर में क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों के अलावा व्हाइट फर्न (न्यूजीलैंड महिला टीम) और उनके समर्थकों के लिए एक निराशाजनक फैसला है।’’

इसे भी पढ़ें: Pak vs Eng: स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स के दम पर इंग्लैंड की हुई मैच में वापसी

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया भर में कोविड-19 के कारण हुई परेशानी के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट का कोई मुकाबला नहीं खेला गया है। कई टीमें निकट भविष्य में एक साथ अभ्यास करने के लिए भी संघर्ष करेंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड में आयोजन समिति एक सुरक्षित और सुखद टूर्नामेंट सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ काम कर रही है। हम इसे 2021 में कर सकते थे, लेकिन अब हम 2022 में करेंगे। एक सरकार के रूप में हमने टूर्नामेंट का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़