विश्व कप फाइनल के लिये धर्मसेना और इरासमस होंगे मैदानी अंपायर

dharmasena-and-erasmus-will-be-on-the-field-umpire-for-world-cup-finals
[email protected] । Jul 12 2019 6:38PM

फाइनल के लिये नियुक्त किये गये सभी अधिकारी इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में भी अधिकारी थे जिसमें मेजबान ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी।

लंदन। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका के मारियस इरासमस को रविवार को लार्ड्स पर मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल के लिये मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया। आईसीसी ने बयान में कहा कि आस्ट्रेलिया के रॉड टकर तीसरे अंपायर जबकि पाकिस्तान के अलीम डार चौथे अधिकारी होंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगले फाइनल मुकाबले के लिये मैच रैफरी होंगे। 

फाइनल के लिये नियुक्त किये गये सभी अधिकारी इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच  हुए दूसरे सेमीफाइनल में भी अधिकारी थे जिसमें मेजबान ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। बल्कि धर्मसेना ने एजबेस्टन में गुरूवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के जेसन रॉय के खिलाफ विवादास्पद फैसला दिया था। रॉय (85 गेंद में 85 रन) शतक की ओर बढ़ रहे थे और 20वें ओवर में वह पैट कमिंस पर पुल शाट से चूक गये। धर्मसेना शुरू में थोड़े हिचके लेकिन उन्होंने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लगातार अपील के बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप के सेमीफाइनल में हमारा सबसे शर्मनाक प्रदर्शन था: एरोन फिंच

रॉय गुस्से में थे क्योंकि उनके अनुसार गेंद उनके बल्ले या ग्लव्स से छूकर नहीं गयी थी लेकिन उन्हें इस फैसले को मानना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड तब तक अपने रिव्यू गंवा चुका था। रॉय ने अंपायर के साथ कुछ बात भी की। बाद में मैदानी अंपायर के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने के लिये रॉय पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। इस जुर्माने के अलावा आईसीसी ने रॉय के अनुशासनात्मक रिकार्ड में दो डिमैरिट अंक भी जोड़ दिये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़