De Groot D ने लगातार नौवां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता, Australian Open 2023 में दिखाया दम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 28 2023 1:41PM
डी ग्रूट ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में इतिहास रचते हुए लगातार अपने नाम नौवां ग्रैंड स्लैम खिताब किया है। नीदरलैंड की खिलाड़ी ने जापान की युई कामीजी को 0-6, 6-2, 6-2 से हराकर ये उपलब्धि हासिल की है।
मेलबर्न। नीदरलैंड की दिग्गज खिलाड़ी डिएड डी ग्रूट ने यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला व्हीलचेयर एकल फाइनल में जापान की युई कामीजी को 0-6, 6-2, 6-2 से हराकर अपना लगातार नौवां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।
डी ग्रूट का यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पांचवां और कुल 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। क्वाड व्हीलचेयर के एकल फाइनल में नीदरलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त सैम श्रोडर ने अपने हमवतन और शीर्ष वरीयता प्राप्त नील्स विंक को 6-2, 7-5 से हराया।
पुरुषों के व्हीलचेयर एकल फाइनल में ब्रिटेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त अल्फी हेवेट ने जापान के विश्व में तीसरे नंबर के खिलाड़ी टोकिटो ओडा को 6-3, 6-1 सेपराजित करके खिताब जीता।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़