डे-नाइट टेस्ट मैच होगा बेहद खास, टॉस से पहले पैराट्रूपर सौंपेंगे कप्तानों को पिंक बॉल
सेना मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजायेगी। इसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन की घंटी बजायेंगी।
कोलकाता। सेना के पैराट्रूपर ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से यहां भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाले ऐतिहासिक दिन रात्रि टेस्ट मैच में टास से तुरंत पहले दोनों टीमों के कप्तानों को गुलाबी गेंद सौंपेंगे। बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, ‘‘पैराट्रूपर दो गुलाबी गेंद के साथ विकेट के ऊपर आयेंगे। हमने सेना (पूर्वी कमान) के साथ इस योजना की चर्चा की है।
Looks who's here - unboxing the Pink cherry 😃😃#TeamIndia had a stint with the Pink Ball at the nets today in Indore #INDvBAN 👀👀 pic.twitter.com/JhAJT9p6CI
— BCCI (@BCCI) November 12, 2019
इसे भी पढ़ें: असफलता के डर को छोड़ने से बना रनों का भूख: मयंक अग्रवाल
सेना मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजायेगी। इसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन की घंटी बजायेंगी।
अन्य न्यूज़