डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, डे नाइट टेस्ट मैच में जड़ा तिहरा शतक
टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में सेंट जोंस में नाबाद 400 रन बनाये थे। एशेज श्रृंखला में 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बना सके वार्नर ने शानदार वापसी की है।
एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा। तैंतीस बरस के वार्नर ने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर चौका लगाकर तिहरा शतक जमाया। उन्होंने 389 गेंद की अपनी पारी में 37 चौकों की मदद से नाबाद 335 रन बनाए। वह करीब नौ घंटे तक क्रीज पर डटे रहे।
David Warner becomes the 7th Australian to score a triple century in Tests 💪 pic.twitter.com/3tup9XUnIX
— ICC (@ICC) November 30, 2019
Australia declare on 589/3
— ICC (@ICC) November 30, 2019
David Warner remains unbeaten on 335, the second highest individual score for an Australian in Tests 🔥 #AUSvPAK 👉 https://t.co/hynzrUEFTm pic.twitter.com/MFRxTtAeOE
इसे भी पढ़ें: BCCI AGM में लोढ़ा सुधारों में ढिलाई, सीएसी की नियुक्ति होंगे मुख्य मुद्दे
वॉर्नर भारत के करूण नायर के बाद तिहरा शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाये थे। टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में सेंट जोंस में नाबाद 400 रन बनाये थे। एशेज श्रृंखला में 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बना सके वार्नर ने शानदार वापसी की है।
अन्य न्यूज़