चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन और गुप्टिल यूरो स्लैम टी20 लीग से जुड़े
लीग के आयोजकों ने स्टेन का वीडियो संदेश पोस्ट किया जिसमे उन्होंने कहा, ‘‘ मार्की खिलाड़ी के तौर पर यूरो टी20 स्लैम से जुड़ने को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं। वहां जाने का इंतजार कर रहा हूं।’’
नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 30 अगस्त से शुरू हो रहे यूरो टी20 स्लैम लीग के पहले सत्र के लिए मार्की खिलाड़ी के तौर पर करार किया है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल भी इस लीग से जुड़ गये हैं। छत्तीस साल के स्टेन दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप टीम में थे लेकिन फिटनेस समस्या के कारण वह बाद में टीम से बाहर हो गये। स्टेन और गुप्टिल इस लीग से जुड़ने वाले पूर्व और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले एलन बोर्डर ने बताई भारत की कमजोरियां
क्रिकेट नीदरलैंड ने ट्वीट कर बताया, ‘‘ डेल स्टेन मार्की खिलाड़ी के रूप में इमरान ताहिर, जेपी डुमिनी, क्रिस लिन, बाबर आजम और ल्यूक रोंची के साथ लीग से जुड़ रहे है। इन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, शाहिद अफरीदी, ब्रैंडन मैकुलम, शेन वॉटसन और राशिद खान आइकन खिलाड़ी के रूप में लीग से जुड़े हैं।’’ लीग के आयोजकों ने स्टेन का वीडियो संदेश पोस्ट किया जिसमे उन्होंने कहा, ‘‘ मार्की खिलाड़ी के तौर पर यूरो टी20 स्लैम से जुड़ने को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं। वहां जाने का इंतजार कर रहा हूं।’’
इसे भी पढ़ें: रोहित का रिकॉर्ड तोड़ मोर्गन बोले, कभी नहीं सोचा था कि ऐसी पारी खेलूंगा
स्टेन ने 93 टेस्ट में 439 विकेट लिये हैं जो दक्षिण अफ्रीका के लिए रिकार्ड है। एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले और एकमात्र क्रिकेटर गुप्टिल ने कहा कि इस लीग से जुड़ने पर वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यूरो टी20 स्लैम के पहले सत्र से जुड़कर रोमांचित हूं। इस लीग का हाइप बढ़ रहा है और मैं इससे जुड़कर खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’’ तीन सप्ताह तक खेले जाने वाले यूरो टी20 स्लैम में आयरलैंड, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड की दो-दो टीमें होंगी।
Great start for the lads today. Set up beautifully by @Matthenry014 lockieferguson & co. @manuz05 🙌🏻 magic striking! Great to have such awesome fans and crowd watching!! Made even better by having @lauramcgoldrick… https://t.co/AEiyZ3XnbN
— Martin Guptill (@Martyguptill) June 1, 2019
अन्य न्यूज़