Copa America: ब्राजील कोच टिटे ने कहा, मेस्सी को हार के बाद विजेता का सम्मान करना चाहिये

copa-america-brazil-coach-tite-said-messi-should-respect-the-winner-after-the-defeat

टिटे ने कहा कि मेस्सी को हमारे प्रति कुछ तो सम्मान दिखाना चाहिये। उसे समझना होगा और स्वीकार करना होगा कि वह हारा है। ब्राजील ने विवादास्पद सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को 2.0 से हराया था।

रियो दि जिनेरियो। ब्राजील के कोच टिटे ने लियोनेल मेस्सी से विजेता का सम्मान करने को कहा चूंकि अर्जेंटीना के कप्तान ने दावा किया था कि कोपा अमेरिका ‘फिक्स’ था और इसी वजह से ब्राजील जीता। ब्राजील ने पेरू को 3.1 से हराकर खिताब जीता। 

टिटे ने कहा कि मेस्सी को हमारे प्रति कुछ तो सम्मान दिखाना चाहिये। उसे समझना होगा और स्वीकार करना होगा कि वह हारा है। ब्राजील ने विवादास्पद सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को 2.0 से हराया था। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने 25 सदस्यीय संभावित सूची जारी की

कोच ने कहा कि हम कई मैचों में रैफरी के गलत फैसलों का शिकार हुए जिसमें विश्व कप भी शामिल है। मेस्सी महान खिलाड़ी है और उससे काफी दबाव पड़ता है। मेस्सी को तीसरे स्थान के मुकाबले में चिली के खिलाफ विवादित ढंग से कार्ड दिखाया गया जिसके बाद उन्होंने दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की शीर्ष ईकाई की निंदा की थी। अर्जेंटीना ने उस मैच में चिली को 2.1 से हराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़