विंडीज के खिलाफ मैच से पहले बोले कोहली, टेस्ट क्रिकेट और अधिक प्रतिस्पर्धी होगा
दिग्गज बल्लेबाज कोहली के अनुसार टेस्ट क्रिकेट और अधिक प्रतिस्पर्धी होगा। सोमवार को वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ पुरस्कारों के दौरान कोहली ने कहा कि खेल और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है। यह सही कदम है और बेहद सही समय पर उठाया गया है।
नार्थ साउंड। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को लेकर उत्साहित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हाल के वर्षों में पारंपरिक प्रारूप में प्रतिस्पर्धा ‘दोगुनी’ हो गई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में एलीट देश- आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज अगले दो साल में 27 श्रृंखला के दौरान 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। दिग्गज बल्लेबाज कोहली के अनुसार टेस्ट क्रिकेट और अधिक प्रतिस्पर्धी होगा। सोमवार को वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ पुरस्कारों के दौरान कोहली ने कहा कि खेल और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है। यह सही कदम है और बेहद सही समय पर उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 साल पूरा करने पर इमोशनल हुए कोहली, लिखी ये बात
उन्होंने कहा कि लोग बातें कर रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट प्रासंगिक नहीं रहा या मर रहा है। मेरी नजर में पिछले कुछ वर्षों में प्रतिस्पर्धा दोगुनी हुई है। कोहली ने कहा कि अब यह खिलाड़ियों पर है कि वे इस चुनौती को स्वीकार करें और जीत दर्ज करने की कोशिश करें। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी जो जून 2021 में ब्रिटेन में खेला जाएगा। चैंपियनशिप के संदर्भ में कोहली ने कहा कि अब शायद ही नीरस ड्रा देखने को मिलेंगे। रोमांचक ड्रा होंगे क्योंकि सभी अतिरिक्त अंक हासिल करना चाहेंगे।
इसे भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ आखिरी ODI में चोटिल हुए कोहली, बोले- टेस्ट मैच तक वह ठीक हो जाऊंगा
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी कर रहे कोहली ने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में सुधार हुआ है और अब यह बल्लेबाजों पर निर्भर करता है कि वे इसकी बराबरी करें। व्यक्तिगत खिलाड़ियों की जगह एक टीम के रूप में बल्लेबाजी के महत्व पर जोर देते हुए कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम बल्लेबाज स्तर पर खरा उतरे हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट स्तर पर बल्लेबाजी हमेशा मुश्किल होती है लेकिन अब इस चैंपियनशिप के साथ और कड़ी होगी जहां प्रत्येक फैसला अपकी दीर्घकालीन योजनाओं में मायने रखेगा। भारत और वेस्टइंडीज अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ करेंगे। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही भारतीय टीम के कप्तान कोहली साथ ही चाहते हैं कि उनकी टीम के प्रदर्शन में निरंतरता हो।
That will be Lunch on Day 3. #TeamIndia 174/5. Saha 6*, Ashwin 5* pic.twitter.com/RpgMKXNAqs
— BCCI (@BCCI) August 19, 2019
अन्य न्यूज़