Covid19: फीफा के इस अभियान से जुड़े मेस्सी और छेत्री

messi

मेस्सी और छेत्री कोविड 19 के खिलाफ फीफा अभियान में शामिल होंगे।‘पास द मैसेज टू किक आउट कोरोना वायरस’ अभियान में लोगों को हाथ धोने, खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, चेहरा नहीं छूने, शारीरिक दूरी बनाये रखने और घरों में रहने के लिये कहा जा रहा है।

नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री फीफा द्वारा कोविड 19 महामारी के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान में शामिल 28 मौजूदा और पूर्व फुटबाल सितारों में से होंगे। फीफा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया हैजिसमें नामचीन फुटबालर लोगों को बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिये पांच कदम उठाने का आग्रह कर रहे हैं। ‘पास द मैसेज टू किक आउट कोरोना वायरस’ अभियान में लोगों को हाथ धोने, खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, चेहरा नहीं छूने, शारीरिक दूरी बनाये रखने और घरों में रहने के लिये कहा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ इस तरह मन बहला रहें हैं खिलाड़ी

इस अभियान में छेत्री के अलावा लियोनेल मेस्सी, विश्व कप विजेता फिलीप लाम , इकेर सेसिलास और कार्लेस पुयोल शामिल है। फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो ने कहा ,‘‘ हमें कोरोना वायरस से निपटने के लिये एक टीम के रूप में काम करना होगा। फीफा ने डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर यह प्रयास किया है। मैं दुनिया भर के फुटबाल जगह से इस संदेश को आगे बढाने का आग्रह करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़