IPL के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने तैयारी शुरू की
धोनी शुक्रवार रात को यहां पहुंचे और टीम के साथ जुड़ गये। उन्हें मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाजी कोच माइक हसी से चर्चा करते देखा गया
चेन्नई। महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए शनिवार से यहां के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में तैयारियां शुरू की। पिछले साल टीम को तीसरी बार चैम्पियन बनाने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अंबाती रायुडू और केदार जाधव के साथ अभ्यास किया, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
Dhool Takkaru, Kalakkal Karn, Cherry in action at the #SuperCamp at the #AnbuDen! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/i1enMOQ7sP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 16, 2019
धोनी शुक्रवार रात को यहां पहुंचे और टीम के साथ जुड़ गये। उन्हें मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाजी कोच माइक हसी से चर्चा करते देखा गया। फ्लेमिंग और हसी की देखरेख में धोनी, रायुडू, जाधव, सुरेश रैना और अन्य बल्लेबाज नेट पर अभ्यास करते देखे गये।
इसे भी पढ़ें: धोनी की अहमियत को कभी कम नहीं आंके: माइकल क्लार्क
हसी ने उम्मीद जतायी कि टीम पिछले साल की सफलता को फिर से दोहराने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम के साथ हमेशा अपेक्षाएं होती हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम पिछले सत्र से काफी प्रेरणा ले सकते हैं।’’
अन्य न्यूज़