नो बॉल की शिकायत पर अंपायर से भिड़े कैप्टन कूल, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना
बीसीसीआई ने कहा ,चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया । उन्होंने जयपुर में राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया।
जयपुर।चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान मैदानी अंपायर से बहस करने की वजह से मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ा। ऐसा संभवत: पहली बार हुआ जब ‘कैप्टन कूल’ ने अपना आपा खोया और अंपायर उल्हास गांधे के फैसले को चुनौती देने डगआउट से निकलकर मैदान पर आ गए।
बीसीसीआई ने कहा ,‘‘चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया । उन्होंने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया।’’
I know there’s pressure from owners and big money involved in the IPL but I’ve been very disappointed with the 2 incidents involving the skippers of there respective teams in Ashwin and MS. Not a good look at all.
— Mark Waugh (@juniorwaugh349) April 12, 2019
इसे भी पढ़ें: आखिरी ओवर में हुआ कुछ ऐसा की अंपायर पर भड़क गए ‘कैप्टन कूल", जाने क्यों
गांधे ने रॉयल्स के गेंदबाज बेन स्टोक्स की एक गेंद नोबॉल दी लेकिन स्क्वेयर लेग अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड से मशविरे के बाद फैसला वापिस ले लिया। विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘धोनी ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है।’’आईपीएल टीमों की दशा में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की जगह जुर्माना भरेगी।
अन्य न्यूज़