ब्रेट ली बोले, काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है हरभजन
हरभजन (38 वर्ष) ने टूर्नामेंट के दौरान अहम विकेट झटके और चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 साल में रिकार्ड आठवें फाइनल में पहुंचने में मदद की। चेन्नई की टीम इस बीच दो साल के लिये निलंबित भी रही।
विशाखापत्तनम। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस अनुभवी भारतीय आफ स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये काफी आत्मविश्वास से गेंदबाजी की है। हरभजन (38 वर्ष) ने टूर्नामेंट के दौरान अहम विकेट झटके और चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 साल में रिकार्ड आठवें फाइनल में पहुंचने में मदद की। चेन्नई की टीम इस बीच दो साल के लिये निलंबित भी रही।
.@ChennaiIPL win Qualifier 2 by 6 wickets, will face @mipaltan in the #VIVOIPL 2019 final 🙌#CSKvDC pic.twitter.com/rnaDaWBwd8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2019
स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट डगआउट विशेषज्ञ ली ने कहा, ‘‘वह बिलकुल अच्छी तरह जानता है कि कुछ बल्लेबाजों के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी की जाये। उसकी गेंदबाजी शानदार रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बताता है कि उसका गेंद पर कितना अच्छा नियंत्रण है। वह आत्मविश्वास से गेंदबाजी कर रहा है।’’
अन्य न्यूज़