प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में पहुंची मुक्केबाज मोनिका, सेमीफाइनल में जमुना बोरो
भारत की मोनिका ने इंडोनेशिया में चल रहे प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के 48 किलोवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि जमुना बोरो (54 किलो) सेमीफाइनल में पहुंच गई। मोनिका ने स्थानीय मुक्केबाज नीस एंजेलिना को 5 . 0 से हराया।
नयी दिल्ली। भारत की मोनिका ने इंडोनेशिया में चल रहे प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के 48 किलोवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि जमुना बोरो (54 किलो) सेमीफाइनल में पहुंच गई। मोनिका ने स्थानीय मुक्केबाज नीस एंजेलिना को 5 . 0 से हराया।
#PresidentCup Updates!
— Boxing Federation (@BFI_official) July 24, 2019
India Open 2019 🥈#Monika confirmed her berth in the finals after defeating 🇮🇩’s #NiisA by 5-0 in the 4⃣8⃣KG category, while #JamunaB advanced into the semis after defeating 🇹🇭’s #InkamJ by unanimous decision.
Well done!
Go for the GOLD!#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/AnBX99zLHs
इसे भी पढ़ें: नीरज, विकास कृष्ण ने ‘बच्चों’ की टिप्पणी के बाद विजेंदर को चुनौती दी
इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता जमुना ने 54 किलोवर्ग में थाईलैंड की इंकाम जीरापार्क को 5 . 0 से हराया। पुरूषों में नीरज स्वामी (49 किलो) और दिनेश डागर (69 किलो) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिये।
अन्य न्यूज़