BCCI ने अर्जुन पुरस्कार के लिये बुमराह, शमी, जडेजा व पूनम के नाम की सिफारिश की
तेज गेंदबाज शमी भारतीय तेज गेंदबाजी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं जबकि ऑल राउंडर जडेजा ने सीमित ओवरों की टीम में वापसी की और उन्हें इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिये चुनी 15 सदस्यीय टीम में चुना गया।
नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने शनिवार को अर्जुन पुरस्कारों के लिये भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह, ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा और महिला टीम की खिलाड़ी पूनम यादव के नाम की सिफारिश की। यह फैसला उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए की राजधानी में हुई बैठक के दौरान लिया गया।
Board of Control for Cricket in India (BCCI) has recommended Poonam Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah and Ravindra Jadeja for Arjuna Award. pic.twitter.com/7I3osdqy0M
— ANI (@ANI) April 27, 2019
इसे भी पढ़ें: किंग कोहली और कूल धोनी भारत को जिता सकते हैं विश्व कप: श्रीकांत
इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये खेल रहे 25 वर्षीय बुमराह भारत के लिये सभी तीनों प्रारूपों में नियमित रूप से खेलते हैं। वह आगामी विश्व कप में भारतीय अभियान में अहम होंगे। तेज गेंदबाज शमी भारतीय तेज गेंदबाजी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं जबकि ऑल राउंडर जडेजा ने सीमित ओवरों की टीम में वापसी की और उन्हें इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिये चुनी 15 सदस्यीय टीम में चुना गया। सत्ताईस साल की लेग स्पिनर पूनम नामांकन में चौथी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 41 वनडे में 63 विकेट और 54 टी20 मैचों में 74 विकेट चटकाये हैं।
अन्य न्यूज़