फीफा अंडर-17 विश्व कप आयोजन समिति में बाबुल सुप्रियो

[email protected] । Mar 15 2017 4:37PM

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को फीफा अंडर 17 विश्व कप आयोजन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में छह से 28 अक्तूबर तक किया जाएगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को फीफा अंडर 17 विश्व कप आयोजन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘अपने मित्र और फुटबाल प्रशंसक को अंडर-17 विश्व कप आयोजन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। हमारे साथ आने का स्वागत बाबुल सुप्रियो।’’ गायक से राजनेता बने सुप्रियो ने इस नियुक्ति के लिए पटेल का आभार व्यक्त किया।

सुप्रियो ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे अंडर-17 फीफा विश्व कप आयोजन समिति का उपाध्यक्ष बनाने के लिए प्रफुल्ल पटेल को धन्यवाद। फुटबाल और अपनी भूमिका को लेकर रोमांचित हूं।’’ इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में छह से 28 अक्तूबर तक किया जाएगा। टूर्नामेंट का ड्रा सात जुलाई को होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़