मुंबई इंडियन्स को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ लौटे ऑस्ट्रेलिया
बेहरनडोर्फ आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की श्रृंखला समाप्त होने के बाद मुंबई इंडियन्स से जुड़े थे। उन्होंने ट्वीट करके स्वदेश लौटने की घोषणा की।
मुंबई। मुंबई इंडियन्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पूर्व राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ने के लिये स्वदेश रवाना हो गये हैं। पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक और मैच खेलने के बाद रवाना होंगे जबकि मार्कस स्टोइनिस भी दो मई से शुरू होने वाले शिविर के लिये स्वदेश लौटेंगे।
इसे भी पढ़ें: बेंगलोर के खिलाफ प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगा राजस्थान
बेहरनडोर्फ आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की श्रृंखला समाप्त होने के बाद मुंबई इंडियन्स से जुड़े थे। उन्होंने ट्वीट करके स्वदेश लौटने की घोषणा की। यह तेज गेंदबाज पांच आईपीएल मैचों में खेला था जिसमें उन्होंने 165 रन देकर पांच विकेट लिये थे।
#VIVOIPL was this much fun with @mipaltan Great 1st #IPL experience with an excellent franchise! Keep playing well boys, looking forward to watching us in the final in a couple of weeks! Until next time ✌🏼 pic.twitter.com/QvOT8iYl71
— Jason Behrendorff (@JDorff5) April 29, 2019
अन्य न्यूज़