मुंबई इंडियन्स को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ लौटे ऑस्ट्रेलिया

australia-pacer-jason-behrendorff-leaves-mumbai-indians
[email protected] । Apr 29 2019 4:49PM

बेहरनडोर्फ आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की श्रृंखला समाप्त होने के बाद मुंबई इंडियन्स से जुड़े थे। उन्होंने ट्वीट करके स्वदेश लौटने की घोषणा की।

मुंबई। मुंबई इंडियन्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पूर्व राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ने के लिये स्वदेश रवाना हो गये हैं। पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक और मैच खेलने के बाद रवाना होंगे जबकि मार्कस स्टोइनिस भी दो मई से शुरू होने वाले शिविर के लिये स्वदेश लौटेंगे। 

इसे भी पढ़ें: बेंगलोर के खिलाफ प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगा राजस्थान

बेहरनडोर्फ आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की श्रृंखला समाप्त होने के बाद मुंबई इंडियन्स से जुड़े थे। उन्होंने ट्वीट करके स्वदेश लौटने की घोषणा की। यह तेज गेंदबाज पांच आईपीएल मैचों में खेला था जिसमें उन्होंने 165 रन देकर पांच विकेट लिये थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़