ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने सिर्फ 14 टेस्ट में जड़ा अपना चौथा शतक
मार्नस लाबुशेन के 14 टेस्ट में चौथे शतक से ऑस्ट्रे्लिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन दमदार शुरूआत की।लाबुशेन ने इस सत्र में सात टेस्ट में यह चौथा शतक बनाया है। उन्होंने स्मिथ के साथ 156 रन की साझेदारी की। लाबुशेन 130 और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सिडनी। मार्नस लाबुशेन के 14 टेस्ट में चौथे शतक से ऑस्ट्रे्लिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन दमदार शुरूआत की। तीसरे नंबर पर उतरे लाबुशेन ने 64.94 की औसत से 1104 रन बनाये। इस श्रृंखला में यह उनका दूसरा शतक है। स्टीव स्मिथ ने उनका बखूबी साथ देते हुए 28वां अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 283 रन बना लिये थे। लाबुशेन 130 और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
An unbeaten 130 from Marnus Labuschagne and useful contributions from David Warner and Steve Smith help Australia finish day one of the Sydney Test on 283/3.#AUSvNZ SCORECARD: https://t.co/Of7f25oYkN pic.twitter.com/I4p4MEc0UH
— ICC (@ICC) January 3, 2020
लाबुशेन ने इस सत्र में सात टेस्ट में यह चौथा शतक बनाया है। उन्होंने स्मिथ के साथ 156 रन की साझेदारी की। स्मिथ 182 गेंद में 63 रन बनाकर कोलिन डि ग्रांडहोमे की गेंद पर स्लिप में कैच देकर लौटे। डेविड वार्नर 45 रन बनाकर लंच के बाद तीसरी गेंद पर आउट हुए। डि ग्रांडहोमे ने नील वेगनेर की गेंद पर गली में उनका कैच लपका। वेगनेर ने चौथी बार वार्नर को पवेलियन भेजा है। पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में नाबाद 335 और 154 रन बनाने वाले वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में अर्धशतक भी नहीं जमाया है।
Marnus Labuschagne's last five Test outings:
— ICC (@ICC) January 3, 2020
185, 162, 143, 50, 63, 19, 120* (today) 🤯 pic.twitter.com/9VcfcWZrLg
सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स 18 के निजी योग पर डि ग्रांडहोमे की गेंद पर पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच देकर लौटे। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट 247 रन से हारने वाली न्यूजीलैंड टीम में पांच बदलाव किये गए। कप्तान केन विलियमसन बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के इन कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों का अगले सप्ताह होगा फिटनेस टेस्ट
बल्लेबाज हेनरी निशोल्स और स्पिनर मिशेल सेंटनेर भी बीमार है जबकि टिम साउदी की जगह लेग स्पिनर टाड एसल को उतारा गया है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हाथ में लगी चोट के कारण बाहर है। विलियमसन की गैर मौजूदगी में टाम लाथम कीवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। विल समरविले, मैट हेनरी और जीत रावल को भी टीम में जगह मिली है।
अन्य न्यूज़