डोप प्रकरण के एथलेटिक्स कोच मोहम्मद कुन्ही बर्खास्त
एनआईएस पटियाला में एक शीर्ष धावक के कमरे से प्रतिबंधित पदार्थ मिलने के बाद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 400 मीटर के कोच मोहम्मद कुन्ही को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।
एनआईएस पटियाला में एक शीर्ष धावक के कमरे से प्रतिबंधित पदार्थ मिलने के बाद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने 400 मीटर के कोच मोहम्मद कुन्ही को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के छापे में 400 मीटर धावक जितिन पाल के एनआईएस हास्टल के कमरे से प्रतिबंधित पदार्थ मेल्डोनियम मिला था जिसके बाद उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित करने के अलावा तीन कोचों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसमें कुन्ही भी शामिल थे।
राष्ट्रीय कोच बहादुर सिंह और उनके सहायक राधाकृष्णन नायर को भी एएफआई ने कारण बताओ नोटिस दिया था। एएफआई के शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘हां, मोहम्मद कुन्ही को बर्खास्त कर दिया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि बहादुर और राधाकृष्णन को छोड़ दिया जाएगा और वे सजा से बच जाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी अन्य कोच को सजा नहीं दी जाएगी।’’ अप्रैल में नाडा और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों के संयुक्त छापे में पाल के बैग में प्रतिबंधित ड्रग मिली थी। केरल के 27 साल के पाल एक लैप की रेस में भारत के सर्वश्रेष्ठ धावकों में शामिल हैं। वह ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल और इंचियोन एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाली भारत की राष्ट्रीय रिले टीम में शामिल थे।
अन्य न्यूज़