Asian Games 2023 Day 7 : टेनिस और स्क्वॉश में भारत ने रचा इतिहास, जानें 7वें दिन की पूरी जानकारी

शनिवार को एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन का पहला गोल्ड रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस में दिलाया है। फिलहाल, भारत का ओवरऑल ये 10वां गोल्ड है।
एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन का पहला गोल्ड रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस में दिलाया है। टेनिस मिक्स डबल्स इवेंट में इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को 2-1 से मात दी।
वहीं दूसरा गोल्ड भारत को भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने पाकिस्तान को हराकर जिताया है। फिलहाल, भारत का ओवरऑल ये 10वां गोल्ड है। इससे पहले सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है।Kudos to Rohan Bopanna and Rutuja Bhosale for clinching the Gold🥇in Mixed Doubles. Rohan, your dedication is amazing and Rutuja, continue to keep working hard! Proud moment for India. 🇮🇳🎾 #AsianGames pic.twitter.com/ygPtYz9RUZ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 30, 2023
वहीं मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन ने मेंस लॉन्ग जंप के फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा पुरुषों की 1500 मीटर रेस में अजय कुमार और जिन्सन जॉनसन ने भी फाइनल में जगह पक्की की है।A Glorious Gold 🥇by the 🇮🇳 #Squash men's Team!
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
Team 🇮🇳 India defeats 🇵🇰2-1in an nail-biter final !
What a great match guys!
Great work by @SauravGhosal , @abhaysinghk98 , @maheshmangao & @sandhu_harinder ! You guys Rock💪🏻#Cheer4India 🇮🇳#JeetegaBharat#BharatAtAG22… pic.twitter.com/g4ArXxhQhK
भारतीय महिला बॉक्सर प्रीति पंवार और लवलीना बोर्गोहेन ने अपनी-अपनी कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर मेडल तो पक्का किया ही साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है।
हालांकि, भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू मेडल से चूक गईं। ये ओलंपिक पदक विजेता शनिवार को महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में खुद को चोटिल कर बैठी और चौथे स्थान पर रहीं।🇮🇳 Boxers who are assured of a medal at Asian Games and Paris Olympics spot so far:
— India_AllSports (@India_AllSports) September 30, 2023
Nikhat Zareen (50kg)
Preeti Pawar (54kg) #IndiaAtAsianGames #AGwithIAS #AsianGames2023 pic.twitter.com/2hotcgKSTP
इसके साथ ही भारतीय विमेंस 3X3 बास्केटबॉल टीम की क्वार्टर फाइनल में एंट्री हो गई है। भारत ने प्री क्वॉर्टर फाइनल मैच में मलेशिया को 16-6 से रौंदा। वहीं पुरुष टीम को ईरान के हाथों 17-19 से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनके अभियान की समाप्ती हो गई।
अन्य न्यूज़