भारत में सेमिनार करेगा एशियाई मुक्केबाजी परिषद

[email protected] । Apr 7 2017 5:50PM

पेशेवर बाक्सिंग इंडिया के सहयोग से एशियाई मुक्केबाजी परिषद डब्ल्यूबीसी रिंग अधिकारियों के लिए दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन करेगा। सेमिनार 25 अधिकारियों के लिए होगा।

नयी दिल्ली। पेशेवर बाक्सिंग इंडिया के सहयोग से एशियाई मुक्केबाजी परिषद डब्ल्यूबीसी रिंग अधिकारियों के लिए दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन करेगा। सेमिनार 25 अधिकारियों के लिए होगा। एशियाई मुक्केबाजी परिषद के रिंग अधिकारी आयोग के अध्यक्ष थावुत प्लुमसमरान सेमिनार का संचालन करेंगे ओर उनके साथ उनके सहायक विसुथ यिंगपागरन मौजूद रहेंगे। इस सेमिनार का लक्ष्य पेशेवर मुक्केबाजी में भारतीय अधिकारियों की जानकारी में इजाफा करना है। 

भारत पहुंचने पर प्लुमसमरान ने कहा, ‘‘भारतीय पेशेवर मुक्केबाजी समुदाय से मिलने के लिए यहां भारत आकर में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि बाक्सिंग इंडिया खेल के विकास के सभी पहलुओं को शामिल करने की दिशा में काम कर रहा है। मुझे यकीन है कि इस सेमिनार ने भारतीय अधिकारियों के बीच तकनीकी जानकारी के स्तर में इजाफा होगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़