दूसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण तीसरे से 34वें स्थान पर खिसकेअर्जुन अटवाल

Arjun Atwal
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अटवाल ने पहले दौर में 63 का शानदार कार्ड खेला था लेकिन दूसरे दौर में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दूसरे दौर में अटवाल ने तीन बर्डी बनाई लेकिन इस बीच उन्होंने इतनी ही बोगी भी की

भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल बटरफील्ड बरमूडा गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहले दिन का अपना शानदार प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए और इवन पार 71 का कार्ड खेलने के कारण तीसरे से 34वें स्थान पर खिसक गए। अटवाल ने पहले दौर में 63 का शानदार कार्ड खेला था लेकिन दूसरे दौर में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दूसरे दौर में अटवाल ने तीन बर्डी बनाई लेकिन इस बीच उन्होंने इतनी ही बोगी भी की। इनमें से दो बोगी उन्होंने अंतिम नौ होल में की।

इसे भी पढ़ें: इसरो ने अपने सबसे भारी रॉकेट के इंजन सीई-20 का परीक्षण किया, एलवीएम3- एम3 मिशन के लिए तैयार किया गया है

बेन क्रेन ने 62 का कार्ड खेला जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे उन्होंने एकल बढ़त हासिल कर ली है। पांच बार के पीजीए टूर विजेता क्रेन ने नौ बर्डी, एक ईगल और दो बोगी की। वह एडम शेंक, आरोन बैडले, रॉबी शेल्टन और बेन ग्रिफिन से एक शॉट आगे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़