लैंगर की दर्शकों से अपील, स्मिथ और वार्नर पर फब्तियां न कसें
लैंगर ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘आप (मीडिया) सम्मान हासिल की बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि लोग भी सम्मान दिखाएं।’’
ब्रिस्टल। आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने दर्शकों से स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के प्रति सम्मान दिखाने का आग्रह किया और उन पर फब्तियां नहीं कसने की अपील की। पूर्व सलामी बल्लेबाज लैंगर ने कहा कि वे पहले ही अपनी गलती का खामियाजा भुगत चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बैकअप खिलाड़ियों के रूप में इंग्लैंड में ही रहेंगे रिजवान और आबिद
लैंगर ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘आप (मीडिया) सम्मान हासिल की बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि लोग भी सम्मान दिखाएं।’’ आस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, ‘‘उन्होंने गलती की और वे उसकी बड़ी कीमत चुका चुके हैं।’’
इसे भी पढ़ें: महान फार्मूला वन ड्राइवर निकी लाउडा का 70 वर्ष की उम्र में निधन
Justin Langer has pleaded with English cricket fans to avoid booing Steve Smith and Dave Warner over the sandpaper scandal. @hughwhitfeld #7NEWS pic.twitter.com/FvCqOHESEd
— 7NEWS Melbourne (@7NewsMelbourne) May 31, 2019
अन्य न्यूज़