ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अगुवाई करेंगी अनुजा पाटिल

Anuja Patil named India A captain for warm-ups against Australia
anurag@prabhasakshi.com । Mar 5 2018 9:31AM

ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल को भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए भारत ए टीम का कप्तान चुना गया है।

नयी दिल्ली। ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल को भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए भारत ए टीम का कप्तान चुना गया है। यह अभ्यास मैच छह और आठ मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। पाटिल टी20 विशेषज्ञ है, उन्होंने देश के लिए 27 मैच खेले है। ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी महिला एकदिवसीय चैम्पियनशिप के मैचों के लिए भारत दौरे पर आ रहीं है। दोनों देशों के बीच वडोदरा में 12 से 18 मार्च तक तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएगें।

भारत ए टीम: अनुजा पाटिल (कप्तान), प्रिय पूनिया, सारिका कोहली, दयालन हेमलता, नेहा तंवर, तनुश्री सरकार, निशु चौधरी, कविता पाटिल, मेघना सिंह, शांति कुमारी, नुजहत परवीन, टी–पी– कंवर, प्रीति बोस और एस आशा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़