अनिरूद्ध थापा ने पहले ही मिनट में गोल दागा, चेन्नईयिन एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराया
भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिरूद्ध थापा के पहले ही मिनट में किये गये गोल से चेन्नईयिन एफसी ने मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में दबदबा बनाते हुए जमशेदपुर एफसी को 2-1 से शिकस्त दी।
वास्को। भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिरूद्ध थापा के पहले ही मिनट में किये गये गोल से चेन्नईयिन एफसी ने मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में दबदबा बनाते हुए जमशेदपुर एफसी को 2-1 से शिकस्त दी। जमशेदपुर एफसी की शुरूआत काफी खराब रही और उसने पहले ही मिनट में गोल गंवा दिया जो अनिरूद्ध थापा ने किया। कुछ देर बाद इस्माइल गोंकालवेज ने पेनल्टी स्पॉट से 26वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर दी और सुनिश्चित किया कि चेन्नईयिन अपना अभियान जीत से शुरू करे।
इसे भी पढ़ें: स्टोइनिस एक साल पहले की तुलना में पांच गुना बेहतर खेल रहा है: पोंटिंग
पहले हाफ के अंत में पिछले सत्र के गोल्डन बूट विजेता नेरिजस वालस्किस (37वें मिनट) ने जमशेदपुर के लिये गोल किया लेकिन ओवेन कोएल की टीम को इसका कोई फायदा नहीं मिला। जमशदेपुर के इंग्लिश डिफेंडर पीटर हार्टले ने सातवें मिनट में अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर लाने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया था और उनका फ्री किक पर लगाया शॉट लक्ष्य से बाहर चला गया।
अन्य न्यूज़