एंजर्स ने लीग-वन में रेनेस के अजेय रहने का सिलसिला तोड़ा

Angers break Raines stay in League One

एंजर्स ने लीग-वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) ने रेनेस को उसके घरेलू मैदान पर 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में अब तब अजेय रहने का सिलसिला तोड़ दिया।

पेरिस। एंजर्स ने लीग-वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) ने रेनेस को उसके घरेलू मैदान पर 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में अब तब अजेय रहने का सिलसिला तोड़ दिया। इस हार से रेनेस की टीम तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गयी।

इसे भी पढ़ें: किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार है राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर, जानिए क्या कहा

लिली और मौजूदा चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है। मैच के 17वें मिनट में एंड्रियन होनोउ के गोल से रेनेस ने बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन सोफियाने बौफल (27वां मिनट) और एंजेलो फुलगिनि (57वां मिनट) के गोल ने एंजर्स को जीत दिला दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़