IPL में शानदार प्रदर्शन की बदौलत गेल विश्व कप टीम में हुए शामिल
आंद्रे रसेल को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए जेसन होल्डर की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
सेंट जान। आंद्रे रसेल को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए जेसन होल्डर की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
#CWC19 “With players like the captain, Jason Holder, as well as Andre Russell in the lower middle-order, we believe we have good depth to our batting will give us the best of chance of winning the World Cup.” - Robert Haynes Interim Chairman of Selectors CWI pic.twitter.com/Rc0ysDVT9g
— Windies Cricket (@windiescricket) April 24, 2019
रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अकेले दम पर टीम को चार मैच जिताए। क्रिस गेल को आखिरी बार विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा लेकिन मुंबई इंडियन्स के कीरोन पोलार्ड और केकेआर के सुनील नारायण को टीम में जगह नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी केकेआर
टीम इस प्रकार है:
जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एविन लुईस, फेबियन एलन, केमार रोच, निकोलस पूरण, ओशाने थामस , शाई होप, शैनन गेब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरोन हेटमेयर।
अन्य न्यूज़