अमेरिकी जिम्नास्टिक ने तोक्यो ओलंपिक स्थगित करने की मांग की

tokyo

अमेरिकी जिम्नास्टिक ने तोक्यो ओलंपिक स्थगित करने की मांग की है।महासंघ ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों में से 62 प्रतिशत ने खेलों के स्थगन का समर्थन किया है। हम अपने खिलाड़ियों के आभारी हैं जिन्होंने इस फैसले को लेने में मदद की।’’

लॉस एंजिलिस।अमेरिकी जिम्नास्टिक ने भी विभिन्न खेल महासंघों का अनुसरण करते हुए तोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित करने की मांग कीहै। अपने ट्विटर हैंडिल पर जारी बयान में महासंघ ने कहा कि उसने अपने खिलाड़ियों के बीच सर्वे कराने के बाद यह फैसला लिया।

इसे भी पढ़ें: IOC अधिकारी बोले, कोरोना वायरस के चलते टोक्यो ओलिंपिक का टलना तय

सर्वे में उसके 62 प्रतिशत खिलाड़ियों ने खेलों को स्थगित करने की मांग की। महासंघ ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों में से 62 प्रतिशत ने खेलों के स्थगन का समर्थन किया है। हम अपने खिलाड़ियों के आभारी हैं जिन्होंने इस फैसले को लेने में मदद की।’’ अमेरिकी तैराकी और ट्रैक और फील्ड महासंघ ने भी खेलों को स्थगित करने की मांग की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़