जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में सबकी निगाहें गायत्री गोपीचंद पर रहेंगी टिकी

all-eyes-on-gayatri-gopichnad-in-junior-badminton-tournamnet

हैदराबाद की 16 साल की गायत्री ने जूनियर स्तर पर शानदार प्रतिभा और निरंतरता दिखाई है लेकिन राष्ट्रीय खिताब जीतने के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप से सतर्क रहना होगा।

चेन्नई। शीर्ष वरीयता प्राप्त गायत्री गोपीचंद सहित 1000 से भी अधिक युवा शटलर मंगलवार से यहां शुरू होने वाले अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेंगे। सभी की निगाहें लड़कियों के अंडर-19 में गायत्री गोपीचंद पर टिकी रहेंगी। गायत्री राष्ट्रीय कोच गोपीचंद की बेटी हैं और देश की सबसे अच्छी प्रतिभाओं में से एक मानी जा रही हैं। हैदराबाद की 16 साल की गायत्री ने जूनियर स्तर पर शानदार प्रतिभा और निरंतरता दिखाई है लेकिन राष्ट्रीय खिताब जीतने के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप से सतर्क रहना होगा।

इसे भी पढ़ें: अगले दौर के मुकाबले में हांगकांग की डेंग जाय शुआन से भिड़ेंगी सिंधू

इस टूर्नामेंट के माध्यम से चीन में दो महीने बाद होने वाली जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए टीम का चयन होना है और ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी अपनी श्रेष्ठता साबित करना चाहेंगी। लड़कों के अंडर-19 एकल वर्ग में मध्य प्रदेश के प्रियांशु रजावत खिताब के दावेदार है। उन्हें यहां शीर्ष वरीयता दी गयी है। उनके अलावा मणिपुर के मैसनाम मीराबा भी खिताब के दावेदार माने जा रहे हैं। चेन्नई के शंकर मुथुस्वामी ने बीते साल एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कांस्य जीता था और अब वह एक बार फिर इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। साई चरण कोया, सतीष कुमार के. और आकाश यादव भी लड़कों के वर्ग में अपनी चमक दिखाने का प्रयास करेंगे।

इसे भी पढ़ें: मिशा जिल्बरमैन ने कहा, खिलाड़ियों के साथ नहीं होना चाहिए भेदभाव

लड़कियों के वर्ग में एकल वर्ग में मालविका बासोंद और उन्नति बिष्ट को भी खिताब का दावेदार माना जा रहा है। तमिलनाडु बैडमिंटन संघ के सचिव अरुणाचलम ने कहा कि हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करके खुश हैं। हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह देश में अब तक का सबसे बेहतरीन तरीके से आयोजित टूर्नामेंट होगा और आशा करता हं कि लोग देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम का रुख करेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए 32 लड़कों और इतनी ही लड़कियों को सीधा प्रवेश दिया गया है। साथ ही युगल (लड़के, लड़कियां और मिश्रित) में आठ खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़