सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने कहा- टी20 में अभी लंबा रास्ता तय करना है
महमुदुल्लाह ने कहा कि अगर आप इन तीन मैचों का विश्लेषण करें तो मुझे लगता है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली। लेकिन टी20 ऐसा प्रारूप है कि अगर आप लय गंवा बैठते हैं तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है।
नागपुर। बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने गलतियों से सबक नहीं लेने के लिये अपनी टीम की आलोचना की और कहा कि टीम को टी20 क्रिकेट में अभी लंबा रास्ता तय करना है। बांग्लादेश कई अवसरों पर जीत के करीब पहुंचा लेकिन उसे आखिर में हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में पहला मैच जीतने के बाद वह अगले दोनों मैच गंवा बैठा और श्रृंखला 1-2 से हार गया।
इसे भी पढ़ें: नंबर चार की पॉजिशन के लिए श्रेयस अय्यर ने खोला राज़
महमुदुल्लाह ने तीसरे और निर्णायक मैच में 30 रन से हार के बाद संवाददाताओं से कहा कि टी20 क्रिकेट में हमें लंबा रास्ता तय करना है। हमारे पास बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज नहीं हैं। हमें अपने कौशल पर निर्भर रहना होता है। इसलिए हम खेल की अपनी समझ पर काम कर रहे हैं और मानसिक तौर पर अधिक सुसंगत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अगर हम सुधार कर सकते हैं तो हमारी जीत की संभावना अधिक रहेगी।
इसे भी पढ़ें: 15 वर्षीय शेफाली वर्मा का कमाल, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
बांग्लादेश को आखिरी 30 गेंदों पर 50 रन की दरकार थी और वह यादगार जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन उसे लगातार विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। महमुदुल्लाह ने कहा कि अगर आप देखो तो हमने हाल में कुछ मैचों में एक जैसी गलतियां की हैं। मेरा मानना है कि बड़ी टीमें इस मामले में काफी बेहतर हैं और वे इस तरह के लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं। विकेट लक्ष्य का पीछा करने के लिये अच्छा था। हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 174 रन पर रोककर अच्छी भूमिका निभायी। बहरहाल, हमने मैच का अच्छा अंत नहीं किया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बांग्लादेश श्रृंखला को रोमांचक स्थिति में पहुंचाएगा।
इसे भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों ने बेंगलुरू में किया गुलाबी गेंद से अभ्यास
महमुदुल्लाह ने कहा कि अगर आप इन तीन मैचों का विश्लेषण करें तो मुझे लगता है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली। लेकिन टी20 ऐसा प्रारूप है कि अगर आप लय गंवा बैठते हैं तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। हम मैच में अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमने छह या सात गेंदों के अंदर तीन-चार विकेट गंवा दिये। यह मैच का महत्वपूर्ण मोड़ था। बांग्लादेश के कप्तान ने स्वीकार किया कि युवा सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम की 48 गेंदों पर 81 रन की पारी के बाद उन्हें और मुशफिकुर रहीम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि मैं मुशी (मुशफिकुर रहीम) को दोष नहीं दे सकता। उन्होंने हमारे लिये दिल्ली में मैच जीता। इसलिए आप यह नहीं कह सकते कि वह नाकाम रहे। हां, अगर आप आज के मैच की बात करें तो हम असफल रहे। इस पर मैं सहमत हूं।
अन्य न्यूज़