हार के बाद रबाडा बोले, विश्व कप के फ्लाप शो से सबक ले दक्षिण अफ्रीका

after-losing-rabada-says-take-lessons-from-world-cup-flop-show-south-africa
[email protected] । Jun 25 2019 12:52PM

रबाडा ने कहा कि अब हमें आगे की सोचना है और सकारात्मक रहते हुए वापसी करनी है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैने आईपीएल में इससे बेहतर खेला था।

लंदन। कागिसो रबाडा ने स्वीकार किया कि उनकी दक्षिण अफ्रीका टीम को विश्व कप में अपने असफल अभियान से सबक लेना होगा। फाफ डु प्लेसी की टीम दो मैच बाकी रहते ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गई। यह दूसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के नाकआउट चरण में नहीं पहुंच सका। 

तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा ,‘‘ कई बार हम बदकिस्मत रहे। कई बार हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें सबक लेना होगा। यही वजह है कि हम यह खेल खेलते हैं। यह आसान नहीं है। आप शीर्ष पर रहना चाहते हैं लेकिन यह आसान नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ उतार और चढाव खेल का हिस्सा है।’’

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले विंडीज को लगा बड़ा झटका, WC से बाहर हुए रसेल

दक्षिण अफ्रीका को अब श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से खेलना है। रबाडा ने कहा, ‘‘अब हमें आगे की सोचना है और सकारात्मक रहते हुए वापसी करनी है।’’ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैने आईपीएल में इससे बेहतर खेला था। विश्व कप में मेरा प्रदर्शन औसत ही रहा। मैं इससे बेहतर कर सकता था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़