हार के बाद रबाडा बोले, विश्व कप के फ्लाप शो से सबक ले दक्षिण अफ्रीका
रबाडा ने कहा कि अब हमें आगे की सोचना है और सकारात्मक रहते हुए वापसी करनी है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैने आईपीएल में इससे बेहतर खेला था।
लंदन। कागिसो रबाडा ने स्वीकार किया कि उनकी दक्षिण अफ्रीका टीम को विश्व कप में अपने असफल अभियान से सबक लेना होगा। फाफ डु प्लेसी की टीम दो मैच बाकी रहते ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गई। यह दूसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के नाकआउट चरण में नहीं पहुंच सका।
RESULT | SA 259/9, 50 overs
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 23, 2019
The Proteas fall 49 runs short in their seventh match of the #CWC19
“We're not playing great cricket. Whole tournament we've been good with the ball, but today we gave them a really good start” - #FafDuPlessis#ProteaFire🔥#PAKvSA pic.twitter.com/iAyZjGbnE0
तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा ,‘‘ कई बार हम बदकिस्मत रहे। कई बार हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें सबक लेना होगा। यही वजह है कि हम यह खेल खेलते हैं। यह आसान नहीं है। आप शीर्ष पर रहना चाहते हैं लेकिन यह आसान नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ उतार और चढाव खेल का हिस्सा है।’’
इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले विंडीज को लगा बड़ा झटका, WC से बाहर हुए रसेल
दक्षिण अफ्रीका को अब श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से खेलना है। रबाडा ने कहा, ‘‘अब हमें आगे की सोचना है और सकारात्मक रहते हुए वापसी करनी है।’’ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैने आईपीएल में इससे बेहतर खेला था। विश्व कप में मेरा प्रदर्शन औसत ही रहा। मैं इससे बेहतर कर सकता था।’’
अन्य न्यूज़