अफगानिस्तान के कप्तान अशगर बर्खास्त, राशिद खान-मोहम्मद नबी ने जताया कड़ा विरोध
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अशगर को तीनों प्रारूपों की कप्तानी से हटा दिया और उनकी जगह रहमत खान, गुलबादिन नैब और राशिद को क्रमश: टेस्ट, वनडे और टी20 टीमों का कप्तान नियुक्त किया।
काबुल।अशगर अफगान को शुक्रवार को अफगानिस्तान के कप्तान पद से बर्खास्त कर दिया गया और क्रिकेट बोर्ड ने तीनों प्रारूपों में अलग अलग कप्तान नियुक्त कर दिये लेकिन उसके इस कदम से राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं। यह कदम विश्व कप शुरू होने से केवल दो महीने पहले उठाया गया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अशगर को तीनों प्रारूपों की कप्तानी से हटा दिया और उनकी जगह रहमत खान, गुलबादिन नैब और राशिद को क्रमश: टेस्ट, वनडे और टी20 टीमों का कप्तान नियुक्त किया।
ACB Selection committee announced a 23-member squad who left to South Africa today to participate in a training camp as part of their preparation for the upcoming ICC Cricket World Cup 2019.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) April 5, 2019
Find out more: https://t.co/O12FRld0cp pic.twitter.com/eQ3YQLaRIR
31 वर्षीय अशगर को 2015 में नबी की जगह कप्तान बनाया गया था। उनके कप्तान रहते हुए अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का पूर्णकालिक सदस्य बना और उसने पिछले महीने देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की।उनकी अगुवाई में टीम ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2018 में जीत दर्ज की। उनकी टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया। अशगर की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 59 मैचों में से 37 में जीत दर्ज की।
इसे भी पढ़ें: भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर शाह कप के फाइनल में किया प्रवेश
एसीबी का फैसला राशिद और नबी को नागवार गुजरा। ये दोनों अभी आईपीएल में खेल रहे हैं। राशिद ने ट्वीट किया, ‘‘चयनसमिति का पूरा सम्मान करते हुए, मैं फैसले से पूरी तरह असहमत हूं क्योंकि गैरजिम्मेदाराना और पक्षपातपूर्ण है। क्रिकेट विश्व कप हमारे सामने है, कप्तान अशगर अफगान को हमारी टीम का कप्तान बनाये रखना चाहिए था। टीम सफलता में उनकी कप्तानी का अहम योगदान रहा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से कुछ महीने पहले कप्तान बदलने से अस्थिरता पैदा होगी और टीम का मनोबल भी प्रभावित होगा।’’
इसे भी पढ़ें: मिशा जिल्बरमैन ने कहा, खिलाड़ियों के साथ नहीं होना चाहिए भेदभाव
नबी ने भी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर अपनी खीझ निकाली।उन्होंने लिखा, ‘‘टीम का सीनियर खिलाड़ी होने और अफगानिस्तान क्रिकेट का विकास का गवाह होने के नाते मुझे लगता है कि विश्व कप से पहले कप्तान बदलना सही नहीं है। अशगर की अगुवाई में टीम में बहुत अच्छा तालमेल था और मेरी निजी राय है कि वह हमारी अगुवाई करने के लिये सबसे सही व्यक्ति है।’’
अन्य न्यूज़