अदिति अशोक मैराथन क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में छठे स्थान पर

Aditi Ashok on sixth position in Marathon Classic
[email protected] । Jul 22 2017 4:45PM

भारत की अदिति अशोक दूसरे दौर में तीन अंडर 68 के स्कोर के साथ एलपीजीए के मैराथन क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में छठे स्थान पर चल रही हैं। इस टूर्नामेंट से शीर्ष पांच खिलाड़ियों को साल के चौथे मेजर ब्रिटिश ओपन में जगह बनाने का मौका मिलेगा।

सिल्वेनिया (अमेरिका)। भारत की अदिति अशोक दूसरे दौर में तीन अंडर 68 के स्कोर के साथ एलपीजीए के मैराथन क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में छठे स्थान पर चल रही हैं। इस टूर्नामेंट से शीर्ष पांच खिलाड़ियों को साल के चौथे मेजर ब्रिटिश ओपन में जगह बनाने का मौका मिलेगा।

अदिति पहले ही इस साल तीन मेजर टूर्नामेंट खेल चुकी हैं जिसमें से दो में वह कट हासिल करने में सफल रही। अदिति शीर्ष पर चल रही गर्निया पिलर (63 और 68) से दो शाट पीछे हैं। लैक्सी थाम्पसन सहित चार खिलाड़ी पिलर से गर्निया से एक शाट पीछे 10 अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़