CWG में भारतीयों का जलवा बरकरार, बैडमिंटन के बाद टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड
बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग सेट्ठी ने स्वर्णिम इतिहास रचा। बैडमिंटन के बाद टेबल टेनिस में भी भारतीयों ने अपना जलवा दिखाया। टेबल टेनिस में पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में अचंता शरथ कमल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।
बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। सबसे ज्यादा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाए। गेम्स की बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग सेट्ठी ने स्वर्णिम इतिहास रचा। 2018 के गोल्ड कोस्ट में इसी प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में गोल्ड पर निशाना लगाया और उसे हासिल भी किया।
इसे भी पढ़ें: बेटी के स्वर्णिम इतिहास रचने पर बोले माता-पिता, पीवी सिंधु बेसब्री से कर रही थी इसका इंतजार
इस मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग सेट्ठी ने अपने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी को 21-15, 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले बैडमिंटन महिला और पुरुष एकल में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने स्वर्णिम इतिहास रचा।
पीवी सिंधु का कमाल
स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला एकल के फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को पटकनी दे दी है। आपको बता दें कि दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 13वें नंबर की खिलाड़ी मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर गोल्ड मेडल जीता।
इसे भी पढ़ें: CWG 2022: पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने किया कमाल, बैडमिंटन में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
अचंता शरथ कमल ने जीता गोल्ड
बैडमिंटन के बाद टेबल टेनिस में भी भारतीयों ने अपना जलवा दिखाया। टेबल टेनिस में पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में अचंता शरथ कमल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। इस मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ी को पहला सेट हारने के बाद 4-1 से मात दी। अचंता शरथ कमल के अलावा जी साथियान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जी साथियान ने पुरुष एकल ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-3 से हराया।
#CommonwealthGames2022 | India's Satwik Sai Raj Rankireddy and Chirag Shetty win Gold in finals in men's double in Badminton pic.twitter.com/AJEui5Egal
— ANI (@ANI) August 8, 2022
अन्य न्यूज़