16 साल के जेरेमी ने तोड़ा युवा विश्व रिकॉर्ड, वेटलिफ्टिंग में रचा इतिहास
युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक जेरेमी लालरिन्नुंगा ने छठे कतर इंटरनेशनल कप में रजत पदक जीता। जेरेमी के नाम कुल 27 रिकॉर्ड है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड शामिल है। उन्होंने तीन युवा विश्व, तीन युवा एशियाई और छह राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड समेत 12 अंतरराष्ट्रीय और 15 राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।
दोहा। युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक जेरेमी लालरिन्नुंगा ने छठे कतर इंटरनेशनल कप में पुरूषों के 67 किलो वर्ग में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता। सोलह बरस के इस भारोत्तोलक ने स्नैच में 140, क्लीन एंड जर्क में 166 और कुल 306 किलो वजन उठाकर युवा विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा।
❄️Hark now hear the lifters sing❄️
— NOC India (@WeAreTeamIndia) December 21, 2019
Jeremy Lalrinnunga is smashing #Records 'Tis season!@youtholympics #Champion @raltejeremy records PB 306kg lifting 140kg in Snatch and 166kg in Clean & Jerk at the 6th Qatar Cup International Weightlifting Championships in Doha! #Kudos👏🥈 pic.twitter.com/RPoc0yQn9x
इसे भी पढ़ें: मेंटल हेल्थ का शिकार हुआ भारत का यह खिलाड़ी, क्रिकेट से लिया ब्रेक
जेरेमी के नाम कुल 27 रिकॉर्ड है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड शामिल है। उन्होंने तीन युवा विश्व, तीन युवा एशियाई और छह राष्ट्रमंडल रिकार्ड समेत 12 अंतरराष्ट्रीय और 15 राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। एशियाई चैम्पियनशिप में उन्होंने युवा विश्व और एशियाई रिकार्ड तोड़कर 297 किलो वजन उठाया था। वहीं इस साल विश्व चैम्पियनशिप में जेरेमी ने 296 किलो वजन उठाकर दसवां स्थान हासिल किया था।
अन्य न्यूज़