Intimacy In Winter । सर्दियों के मौसम में बिगड़ रहें हैं रोमांटिक पलों के मजे? इन टिप्स की मदद से लें भरपूर आनंद
सर्दियों में हर कोई अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों का भरपूर आनंद लेना चाहता है, मगर इतनी ठंड में कपड़ें उतारने की सोच कर ही लोगों की हालत ख़राब हो जाती है। यहीं वजह है कि इस मौसम में लोग जितनी आसानी से उत्तेजित होते हैं, उससे भी ज्यादा आसानी से उनका बना बनाया मूड खराब हो जाता है।
ठंड का मौसम रोमांटिक रिश्तों में फिर से जोश भरने के लिए जाना जाता है। सर्दियों में गिरते तापमान के बीच कंबल के अंदर पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने से रिश्ते में गर्माहट भर जाती है। कंबल के अंदर रोमांस के ख्याल भर से ही लोग उत्तेजित हो जाते हैं, लेकिन अत्यधिक ठंड अकसर उनके मूड को खराब कर देती है। सर्दियों में हर कोई अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों का भरपूर आनंद लेना चाहता है, मगर इतनी ठंड में कपड़ें उतारने की सोच कर ही लोगों की हालत ख़राब हो जाती है। यहीं वजह है कि इस मौसम में लोग जितनी आसानी से उत्तेजित होते हैं, उससे भी ज्यादा आसानी से उनका बना बनाया मूड खराब हो जाता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इतनी ठंड के बीच आप खुद को कैसे सेक्स के लिए तैयार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Boundries In Relationship । रिलेशनशिप को कई मायने में बेहतर बनाती हैं Boundaries, इन्हें लागू करते समय रखें इन जरुरी बातों का ध्यान
सर्दियों में सेक्स क्यों जरुरी है?
सेक्स करने के कई फायदे होते हैं, जो सर्दियों के मौसम में दोगुने हो जाते हैं। इस मौसम में बहुत से लोगों को जरूरत से ज्यादा ठण्ड लगती है। इस समस्या को सेक्स के जरिए दूर किया जा सकता है। जी हाँ, सेक्स शरीर में गरमाहट पैदा करने का बड़ा ही आसान तरीका है। रात को अगर आप अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाते हैं तो इससे आपको ठंड कम लगेगी और आपके शरीर में बढ़ी गरमाहट से आप चैन की नींद भी सो पाएंगे।
इस मौसम में न चाहते हुए भी लोगों को आलस की समस्या हो जाती है, जिसे सेक्स से दूर भगाया जा सकता है। सेक्स करने से आप सर्दियों के मौसम में भी उर्जावान महसूस कर पाएंगे। इसके अलावा सर्दियों में सेक्स करने से शरीर ऐसी एंटीबॉडी का निर्माण करता है, जो मौसमी बीमारियों की चपेट में आने का जोखिम को कम करती है। सर्दियों के मौसम में शरीर में अत्यधिक कैलोरी जमा हो जाती है, जिसे सेक्स सेशन के दौरान बर्न किया जा सकता है। सेक्स कैलोरी बर्न करने और ठंड के मौसम में खुद को फिट रखने का एक अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ें: Desire Disorder । कम होती कामेच्छा, यौन गतिविधियों में खत्म होती दिलचस्पी की क्या है वजह?
सर्दियों में सेक्स करने के दौरान ध्यान में रखें ये बातें
सर्दियों के मौसम में अगर आप ठंड की वजह से सेक्स से दूर भाग रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इस मौसम में सीधा सेक्स शुरू करने से आपको ठंड लग सकती है, इसलिए सेशन से पहले पार्टनर के साथ फोरप्ले करें। इससे आपका शरीर उत्तेजित होगा और उसमें गरमाहट पैदा होगी, जो आपको सेक्स करने के दौरान ठंड से बचाएगी। इसके अलावा आप सेक्स के दौरान पैरों में मोज़े पहने रह सकते हैं और सेशन में ऐसी सेक्स पोजीशन ट्राई करें जिसमें आप एक-दूसरे के ज्यादा करीब रह सकें।
अन्य न्यूज़